National Health mission logo
"📢 NCD Screening Drive (Feb 20 - Mar 31)! ✅ Get screened for Hypertension, Diabetes & Cancers (30+ age). Visit your nearest Health & Wellness Centre!" | "📢 NCD Screening Drive (Feb 20 - March 31)! ✅ Get screened for Hypertension, Diabetes & Cancer at your nearest Health & Wellness Centre. Early detection saves lives!" "🚀 NCD Drive (Feb 20 - Mar 31)! ✅ 30+? Get screened for Hypertension, Diabetes & Cancers. Visit your nearest Health Centre!" "🚑 एनसीडी अभियान (20 फरवरी - 31 मार्च)! ✅ 30+ की उम्र वालों की निःशुल्क जांच - हाई बीपी, डायबिटीज़ व कैंसर। आज ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं!"

निबंधन और शर्तें

 

इस वेबसाइट का डिजाइन, विकास और रखरखाव राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र / एनआईसीएसआई द्वारा किया जाता है तथा इसकी सामग्री स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आम जनता की सूचना के लिए उपलब्‍ध कराई गई है। इस वेबसाइट में प्रदर्शित दस्‍तावेज और सूचना केवल संदर्भ के प्रयोजन के लिए है और इसका कानूनी दस्‍तावेज के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

 यद्यपि इस वेबसाइट पर सामग्री की सटीकता और तथ्‍य सुनिश्‍चित किए गए हैं, किंतु इसे न तो कानूनी वक्‍तव्‍य माना जाना चाहिए और न ही किसी कानूनी प्रयोजन के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए। कोई अस्‍पष्‍टता या संदेह होने पर प्रयोक्‍ताओं को विभाग(गों) और/या अन्‍य स्रोत (स्रोतों) का सत्‍यापन / जांच करने तथा सूचना का प्रयोग करने से पहले उपयुक्‍त व्‍यावसायिक सलाह प्राप्‍त करने की सलाह दी जाती है।

यदि उल्‍लिखित सामग्री और संगत अधिनियमों, नियमों, विनियमों, नीति,वक्‍तव्‍यों आदि में निहित सामग्री के बीच कोई अंतर पाया जाता है तो संगत अधिनियम आदि को ही सही माना जाएगा। किसी भी परिस्‍थिति में यह मंत्रालय / विभाग किसी व्‍यय, हानि या क्षति के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगा जिसमें आंकड़ों का प्रयोग करने या इस वेबसाइट के प्रयोग से उत्‍पन्‍न हुई असीमित,अप्रत्यक्ष या परिणामी हानि या क्षति, या कोई व्‍यय, हानि या क्षति,जो कोई भी हो, शामिल होगी।  

ये निबंधन और शर्तें भारतीय नियमों के अनुसार अधिशासित और भारतीय कानूनों के अनुरूप होंगी। इन निबंधन और शर्तों से उत्‍पन्‍न होने वाला कोई विवाद भारतीय न्‍यायालयों के अधिकार क्षेत्र के अधीन होगा।

इस वेबसाइट पर डाली गई सूचना में हाईपर लिंक या प्‍वाइंटर दिए गए हैं जिनका गैर-सरकारी / निजी संगठनों द्वारा सृजन और रखरखाव किया जाता है। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ये लिंक और प्‍वाइंटर केवल आपकी सूचना और सुविधा के लिए उपलब्‍ध करा रहा है। जब कभी आप किसी बाहरी वेबसाइट का लिंक चुनते हैं तो आप स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय की वेबसाइट को छोड़ देते हैं और बाहरी वेबसाइट के मालिकों / प्रायोजकों की निजी और सुरक्षा नीतियों के अधीन होते हैं।

 स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय लिंक किए गए ऐसे पृष्‍ठों के उपलब्‍ध होने की कोई गारंटी नहीं देता।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय लिंक की गई वेबसाइटों में निहित कॉपीराइट सामग्री के प्रयोग को प्राधिकृत नहीं कर सकता। प्रयोक्‍ताओं को लिंक की गई वेबसाइट के मालिक से ऐसे प्राधिकार के लिए अनुरोध करने की सलाह दी जाती है।

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय यह गारंटी नहीं देता कि लिंक की गई वेबसाइटें भारत सरकार के वेब दिशा-निर्देशों का अनुपालन करेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय इन वेबसाइटों को आपके द्वारा देखे जाने और व्‍यवसाय करने का न तो समर्थन करता है और न ही कोई निर्णय या वारंटी देता है, तथा न ही इसकी प्रामाणिकता, वस्‍तुओं या सेवाओं की उपलब्‍धता की कोई वारंटी देता है, या अंतर्राष्‍ट्रीय या स्‍थानीय कानूनों के किसी उल्‍लंघन से सीधे या परिणाम स्‍वरूप होने वाली किसी क्षति, हानि या नुकसान की जिम्‍मेदारी या देयता स्‍वीकार करता है।